निरंकारी सत्संग भवन में लगाया रक्तदान शिविर
दरभंगा के शीशो पश्चिमी में संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को रक्तदान शिविर एवं संत समागम आयोजित हुआ। विधायक संजय सरावगी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और संत निरंकारी मिशन की प्रशंसा की। लगभग दो...

दरभंगा। सदर प्रखंड के शीशो पश्चिमी में संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को रक्तदान शिविर एवं विशाल संत समागम हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर विधायक संजय सरावगी ने की। विधायक ने संत निरंकारी मिशन के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश में रक्तदान करने में यह संस्था सबसे अग्रणी है। यह मिशन आध्यात्मिक ज्ञान से लोगों में एकता, प्रेम, दया, नम्रता, सहनशीलता आदि मानवीय गुणों को विकसित करता है। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समय-समय पर काम करता है। मौके पर प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी व स्थानीय मुखिया अजय कुमार ठाकुर समेत लगभग दो सौ लोगों ने रक्तदान किया। संत समागम में महात्मा जवाहर प्रसाद ने कहा कि नर सेवा ही नारायण की पूजा है। यह तभी संभव है जब हम सद्गुरु के द्वारा यह जान जाते हैं कि मैं कौन हूं। मैं कहां से आया हूं, मुझे क्या करना है और मुझे जाना कहां है। मनुष्य को जब अपने अस्तित्व का पता चल जाता है तब वह सभी में परमात्मा का ही दर्शन पाता है।
राजकुमार प्रसाद, रामाशीष सिंह, राम जपो मुखिया, राम कृपाल शाह, सुंदरकांड मिश्रा आदि संतों ने भी विचार रखे। सुनीता शेखर, पीके यादव, रजनीश श्रवण आदि ने भजनों से अपने भाव से लोगों को अब आनंदित किया। निरंकारी भवन के स्थानीय मुखी नंदकिशोर राय के दिशा-निर्देश में मुरारी राय, किशुन राय, अरविंद सिंह, संजय कुमार राजू, योगेंद्र महतो, शशि वाला, वर्षा मीरा, ज्योति आदि ने समागम को सफल बनाने में योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।