Bihar Sanskrit Education Board Discusses Teacher Recruitment Issues संस्कृत विद्यालयों का शीघ्र क्लियर होगा रोस्टर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Sanskrit Education Board Discusses Teacher Recruitment Issues

संस्कृत विद्यालयों का शीघ्र क्लियर होगा रोस्टर

दरभंगा में, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार झा ने आयुक्त डॉ. कौशल किशोर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि लंबे समय से संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया रोस्टर जटिलताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 10 Sep 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
संस्कृत विद्यालयों का शीघ्र   क्लियर होगा रोस्टर

दरभंगा। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार झा ने मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. कौशल किशोर से भेंट कर संस्कृत विद्यालयों के लंबित रोस्टर क्लियरेंस की समस्या पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि लंबे समय से दरभंगा कमिश्नरी में संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया रोस्टर संबंधी जटिलताओं के कारण बाधित है। इससे विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था बाधित हो रही है और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आयुक्त कौशल किशोर ने संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि स्कूलों में नियुक्ति व पदस्थापन की राह प्रशस्त हो सके।

बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में संस्कृत शिक्षा को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए आधारभूत ढांचा एवं पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराना अति आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रोस्टर क्लियरेंस से संस्कृत विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी और विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही जिले में संस्कृत विद्यालयों की मूलभूत सुविधाएं जो सरकार से दी जा रही है उसे भी क्रियान्वयन करवाने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।