कादिराबाद बस डिपो का पूरी तरह बदल जाएगा स्वरूप
दरभंगा में कादिराबाद डिपो का स्वरूप 2025 में पूरी तरह बदल जाएगा। पुराने भवन की जगह नया भवन बनेगा और पुरानी बसों को हटाकर नई बसें लायी जाएंगी। इसमें इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, सुसज्जित शौचालय और बेहतर...

दरभंगा। आगामी नए वर्ष 2025 में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कादिराबाद डिपो का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। पुराने भवन की जगह नया भवन बनाया जाएगा। साथ ही पुरानी सभी बसों को हटाकर नयी बसें लायी जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर आनंद झा ने कहा कि भवन निर्माण विभाग, पटना की ओर से कादिराबाद बस डिपो का सर्वेक्षण भी कर लिया गया है। यहां नए सिरे से भवन निर्माण की तैयारी पर काम चल रहा है। अत्याधुनिक बस टर्मिनल, पैसेंजंर वेटिंग एरिया, सुसज्जित शौचाय, नए टर्मिनल बेस, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन आदि को बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया जाएगा। पथ परिवहन निगम का यह डिपो पूरी तरह सुसज्जित दिखे, इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से पहल की जा रही है। विकासात्मक योजनाओं पर काम चल रहा है। खासकर इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण डिपो परिसर में किया जाएगा। दरभंगा सिटी में इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को लेकर पथ परिवहन निगम दरभंगा विशेष रूप से प्रयासरत रहेगा। ये सभी काम हो जाने पर यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि दरभंगा पथ परिवहन निगम अपनी बेहतर उपलब्धियों को लेकर वर्ष 2024 में भी चर्चा में रहा। आगे नव वर्ष में भी यात्रियों की सुविधा विस्तार में प्रयासरत रहेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि विगत वर्ष ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण, दरभंगा से दिल्ली सहित दैनिक सेवा, नए-नए मार्गों पर सरकारी बस की शुरुआतआदि से यात्रियों की सुविधा बढ़ी है। राज्य सरकार की ओर से और भी नई बसें डिपो को प्राप्त हुई हैं। इससे बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।