टेक्निकल टीम ने की मौत की जांच
बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने दरभंगा के नयागांव में 12 वर्षीय राजन कुमार पासवान की मौत के मामले की जांच की। मृतक की लाश पानी भरे गड्ढे में मिली थी। टीम ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की और...

केवटी। बिहार पुलिस, दरभंगा की चार सदस्यीय टेक्निकल टीम ने रविवार को नयागांव पहुंचकर मृतक राजन कुमार पासवान की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की। टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। इस दौरान टीम ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर कई जानकारियां ली। टीम के अधिकारियों ने मृतक की मां सुनीता देवी, परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों से पूछताछ की। इसके बाद जांच दल के अधिकारियों ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे एवं संंबधित सड़क का भी मुआयना तथा तकनीकी जांच की। टीम के साथ रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार टू भी थे।
बता दें कि रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में रामबली पासवान के 12 वर्षीय पुत्र राजन कुमार पासवान की लाश पानी भरे गड्ढे में मिली थी। लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने भी हत्या करने की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि लड़के के गायब होने की सूचना थाने में आवेदन के माध्यम से दिये जाने के बाद पुलिस अगर तत्परता दिखाती तो यह घटना टल सकती थी। लोगों का कहना है कि अब पुलिस को अपराधी को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शना चाहिए। ग्रामीण व पूर्व जिला पार्षद मो. शमीम, समाजसेवी दीपक कुमार तथा योगी यादव, रौशन कुमार तथा रमण कुमार मिश्र ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण तथा जघन्य अपराध बताते हुए पुलिस से घटना की सघन जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। मालूम हो कि रामबली के तीन पुत्रों और एक पुत्री में बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। एक पुत्र की मौत पहले ही हो चुकी है। बाकी बचे दो बेटों में राजन भी अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह गांव के मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था। पिता रामबली पासवान परदेस में रहकर मजदूरी करते हैं। रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार टू ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाने में कांड अंकित कर मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी थी। आगे भी अनुसंधान चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




