Bihar Band Leads to Significant Drop in Patient Attendance at DMCH OPD मरीजों को डीएमसीएच पहुंचने में हुई परेशानी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Band Leads to Significant Drop in Patient Attendance at DMCH OPD

मरीजों को डीएमसीएच पहुंचने में हुई परेशानी

दरभंगा में बिहार बंद के कारण डीएमसीएच ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आई। दिनभर में केवल 1255 मरीज पहुंचे, जबकि सामान्यतः 2500 से अधिक मरीज आते हैं। सड़क जाम की वजह से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 5 Sep 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
मरीजों को डीएमसीएच पहुंचने में हुई परेशानी

दरभंगा। बिहार बंद की वजह से डीएमसीएच ओपीडी में गुरुवार को मरीजों की संख्या काफी कम रही। दोपहर 12 बजे तक बुलाए गए बंद के दौरान परेशानी होने की आशंका में बहुत कम संख्या में मरीज बाहर से डीएमसीएच पहुंचे। जगह-जगह सड़क जाम रहने के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शाम तक विभिन्न विभागों के ओपीडी में 1255 मरीजों का इलाज हुआ। ओपीडी में रोजाना 2500 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। वहीं दूसरी ओर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए मात्र 48 मरीज ही पहुंचे। वहां रोजाना तीन सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।

मेडिसिन विभाग में इलाज के लिए सीतामढ़ी से पहुंचे गणेश ठाकुर ने बताया कि ट्रेन से दरभंगा जंक्शन तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। जगह-जगह जाम रहने स्टेशन से पैदल ही अस्पताल तक जाना पड़ा। सरोज कुमार की पत्नी तुलसी कुमारी ने बताया कि पिछले चार महीने से बुखार से परेशान हूं। गुरुवार को बंदी के कारण टेंपो रिजर्व कर आना पड़ा। टेंपो के किराए में 1300 रुपए खर्च करने पड़े। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर घोड़घट्टा निवासी सुरेश यादव की पत्नी प्रमिला देवी के पति ने बताया कि एक महीना पहले दाएं पैर में ऑपरेशन कर स्टील लगा था। डॉक्टर ने एक महीने बाद बुलाया था। टेंपो रिजर्व कर यहां पहुंच पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।