डीएमसीएच सर्जरी हेड के परीक्षक बनने पर रोक
दरभंगा। डीएमसीएच के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अवध कुमार आंतरिक और बाह्य परीक्षा...

दरभंगा। डीएमसीएच के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अवध कुमार आंतरिक और बाह्य परीक्षा में अगले दो वर्ष तक परीक्षक नहीं बनाए जाएंगे। आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना के परीक्षा नियंत्रक ने इस सिलसिले में दरभंगा प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि विभाग के पीजी छात्रों की ओर से लगाए गए आरोपों और प्राचार्य की ओर से जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के अवलोकन के बाद यह निर्णय लिया गया है।
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इसकी पुष्टि की। विभागाध्यक्ष का पद संभालने के कुछ दिनों बाद विभाग के कई चिकित्सक और पीजी छात्रों ने प्राचार्य को पत्र लिखकर डॉ. कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। पीजी छात्रों ने विभागाध्यक्ष पर उन लोगों से राशि मांगने का भी आरोप लगाया था। आरोपों की जांच के लिए गठित कमिटी ने डॉ. कुमार के अलावा उन पर आरोप लगाने वाले कई पीजी छात्रों से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद कमेटी की ओर मंतव्य में कहा गया था कि यह मामला भ्रष्टाचार का प्रतीत होता है। अत: इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
