ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाभूमि विवाद में रोड़ेबाजी, सात गिरफ्तार

भूमि विवाद में रोड़ेबाजी, सात गिरफ्तार

सिमरी थाना क्षेत्र के बसतबाड़ा गांव में शुक्रवार को सरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी में दो लोग जख्मी हो गए।...

भूमि विवाद में रोड़ेबाजी, सात गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 03 May 2020 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमरी थाना क्षेत्र के बसतबाड़ा गांव में शुक्रवार को सरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी में दो लोग जख्मी हो गए। इस मामले में सरोज कुमार दास के आवेदन पर नौ लोगों के खिलाफ एवं समीमा खातून के आवेदन पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उमेश महतो, नफीस खान, अयाजउद्दीन खान, समीमा खातून एवं दूसरे पक्ष के रमन दास सरोज दास एवं रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीसरी एफआईआर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव के आवेदन पर दर्ज की गई है जिसमें दोनों और के 17 आरोपी सहित 30-40 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया और रोड़ेबाजी की। थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया की सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर नाजायज मजमा लगा कर मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें