सिंहवाड़ा | संवाद सूत्र
शोभन-एकमी बाईपास सड़क पर गत 27 दिसंबर की रात अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से भागने में सफल रहा। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना के सिनुआर निवासी 42 वर्षीय युवक राकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया गया है कि बाइक सवार युवक शोभन-एकमी बाईपास सड़क से अपने घर जा रहा था। सामने से नियंत्रित आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। खून से लथपथ सड़क पर पड़े बाइक सवार की मदद में कई राहगीर जमा हो गए। जख्मी अवस्था में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सिमांत कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सड़क दुर्घटना में फेरीवाले की हालत गंभीर
सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-57 पर तेलिया पोखर चौक के पास अज्ञात बस की ठोकर से भागलपुर का फेरीवाला युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सिमरी पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। वहां से उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक भागलपुर के दराईपुर निवासी शमशेर आलम है। बताया गया है कि वह साइकिल से कपड़े की फेरी कर जीवन यापन कर रहा था। वाह गौड़ा गांव से एनएच पर साइकिल से पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी खून से लथपथ पड़े युवक की मदद में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गए। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने उसे सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया।