ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक

बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक

दरभंगा। स्वतंत्रता आंदोलन तथा आजाद भारत के नीति निर्माताओं में बाबा साहब डॉ. भीमराव...

बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 07 Dec 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। स्वतंत्रता आंदोलन तथा आजाद भारत के नीति निर्माताओं में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सामाजिक समानता के मुद्दों पर वंचित समाज के लिए उन्होंने भारतीय संविधान में जिन प्रारूपों तथा वैधानिक अवधारणाओं को स्थापित किया आज वह शत-प्रतिशत प्रासंगिक साबित हो रहा है। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सिंहवाड़ा के रामपुरा ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष पप्पू चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो. विनय चौधरी ने ये बातें कहीं। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के तहत लक्ष्मण बैठा तथा रामसागर राम को विधायक प्रो. चौधरी ने पाग व चादर देकर सम्मानित किया। प्रो. चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को डॉ. अंबेदकर की नीतियों का सच्चा अनुयायी बताया। मौके पर प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिले के वरीय उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खां ‘रूमी, जिप सदस्य रंजना कुमारी, शिवनंदन मंडल, प्रतिभा कुमारी, अनिल मिश्रा, गणेश चौबे, सुनील राम, बदरे आजम हाशमी, रंजीत चौबे, विनय परवेज आलम, डॉ. सत्यनारायण प्रसाद, पप्पू पासवान आदि थे। उधर, हायाघाट प्रखंड के बलहा महादलित टोला में हायाघाट प्रखंड जदयू की ओर से कैलाश ठाकुर की अध्यक्षता में डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील भारती समेत जिला सचिव महेश प्रसाद महथा, रेणु देवी, गोनू राय, केवल कुमार मंडल, अनिल मंडल, देवेंद्र यादव, विनोद प्रकाश मिश्र आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें