ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाघर बैठे ऑनलाइन मंगाएं ताजी हरी सब्जी

घर बैठे ऑनलाइन मंगाएं ताजी हरी सब्जी

दरभंगा। निज संवाददाता पटना व मोतिहारी के तर्ज पर अब दरभंगा के लोग भी घर

घर बैठे ऑनलाइन मंगाएं ताजी हरी सब्जी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 26 May 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। निज संवाददाता

पटना व मोतिहारी के तर्ज पर अब दरभंगा के लोग भी घर बैठे ऑनलाइन ताजी और हरी सब्जियां मंगा सकते हैं। बुधवार को सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, संयुक्त सचिव सह प्रबंध निर्देशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड आनंद शर्मा ने दरभंगा डीडीसी तनय सुल्तानिया की उपस्थिति में दरभंगा में ‘हर थाली में बिहारी तरकारी का ऑनलाइन शुभारंभ किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार की बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के अंतर्गत सहकारिता विभाग के निर्देशन में गठित वेज फेड के नेतृत्व में मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड ने अपने कार्य क्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा में से प्रथम चरण में दरभंगा शहरी क्षेत्र में सब्जियों की ऑनलाइन बिक्री 26 मई से शुरू की है। इसके माध्यम से किसान के खेत से हरी व ताजी सब्जियां शहरी क्षेत्र के हर ग्राहक को उपलबध होगी। दरभंगा शहर के निवासी तरकारीमार्ट डॉट इन पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से ताजी सब्जियों की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की गई सब्जी 24 घंटे के अंदर उनके घर पर पहुंचाने की व्यवस्था मिथिला सब्जी संघ द्वारा की जाएगी। 250 या उससे अधिक मूल्य की सब्जी की होम डेलेवरी फ्री होगी एवं उससे कम मूल्य की सब्जी होने पर ग्राहकों को 30 रुपए सुविधा शुल्क देने होंगे। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड डॉ. अमजद हयात वर्क, मिथिला सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष माधवेन्द्र ठाकुर एवं उपाध्यक्ष मो. रियाजददी अशरफ के साथ तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष अमित शुक्ला तथा दरभंगा एवं मधुबनी के विभिन्न पीवीसीएस के अध्यक्षों ने भाग लिया। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना निश्चित ही मिथिला क्षेत्र के सब्जी उत्पादों के लिए भविष्य में नया आयाम स्थापित करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें