लोगों से की गई शराब के सेवन से बचने की अपील
अलीनगर। शराब का सेवन करने से केवल धन का ही बर्बादी नहीं होता है बल्कि

अलीनगर। शराब का सेवन करने से केवल धन का ही बर्बादी नहीं होता है बल्कि इसके कारण परिवार और समाज भी बर्बाद हो रहा है। इसका सबसे अधिक शिकार पिछड़े एवं दलित समुदाय के लोग केवल अशिक्षा के कारण हो रहे हैं। ये बातें रविवार को अलीनगर हाट मैदान में आयोजित नशामुक्ति जागरूकता नुक्कड़ कार्यक्रम के मौके पर बीडीओ रघुवर प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ अशिक्षा समाज को तोड़ने की काम कर रही है। इसके कारण ही खासतौर पर पिछड़े एवं दलित समुदाय के लोग सबसे अधिक शारीरिक मेहनत करने के बावजूद भी सबसे अधिक धन विहीन है। क्योंकि मेहनत का मूल भाग नशापान एवं जुएबाजी में बर्बाद कर देती है। इसे देखते हुए ही सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून लाया। बावजूद इसके आदत से लाचार लोग संभल नहीं पा रहे हैं। मौके पर उत्तर प्रदेश से आये कलाकारों में राजकुमार यादव, संतोष कुमार, सौरभ सम्राट, चन्द्रजीत छोटू, गोलू यादव और अनिल कुमार ने गीत-संगीत के माध्यमों से भी लोगों को परिवार एवं समाज के उत्थान के लिए नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने एवं बेटा एवं बेटियों को एक साथ शिक्षा दिलाने पर जोर दिया। मौके पर सीओ संतोष श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, मुखिया मनेसुर रहमान, अतहर हुसैन और रोहित सदा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
तीन लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार:
कमतौल। बीते शनिवार को मद्य निषेध टास्क फोर्स प्रभारी रंजीत कुमार के साथ कमतौल थाने के सअनि रामाधार सिंह व महिला पुलिस बलों ने कमतौल कुम्हरौली रोड में (कमतौल रेल स्टेशन से 200 मीटर पश्चिम) सड़क किनारे अवस्थित झोपड़ी नुमा दुकान में छापेमारी की। वहां से तीन लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर पड़ोसी मधुबनी जिले के बस्फिी थाना क्षेत्र के चहुंटा बासवारी निवासी महेश महतो की पत्नी कृष्णा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
