ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगादरभंगा से चारों उड़ानें समय पर हुई रवाना

दरभंगा से चारों उड़ानें समय पर हुई रवाना

दरभंगा। हिन्दुस्तान टीम दरभंगा हवाई अड्डे से रविवार को दूसरे दिन भी चारों...

दरभंगा से चारों उड़ानें समय पर हुई रवाना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 01 Feb 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। हिन्दुस्तान टीम

दरभंगा हवाई अड्डे से रविवार को दूसरे दिन भी चारों उड़ान का परिचालन सामान्य रहा। दरभंगा एयरपोर्ट पर तैनात स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चारों उड़ानें समय पर आयी और रवाना हुई। मालूम हो कि इससे पहले मौसम खराब रहने के कारण एक या दो फ्लाइट रोज रद्द की जा रही थी। लेकिन शनिवार से हवाई सेवा के सामान्य होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद की जा रही है कि अब धीरे-धीरे मौसम अनुकूल होगा और फ्लाइट का परिचालन पूर्व की तरह ही होने लगेगा। बता दें कि मकर संक्रांति के बाद से ही मौसम खराब रहने के कारण हवाई सेवा लगातार बाधित हो रही थी। अब एक बार फिर से हवाई सेवा के सामान्य होने की उम्मीद जतायी जा रही है। हालांकि लोगों का कहना है कि दरभंगा हवाई अड्डे पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए यहां जल्द से जल्द आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए ताकि विमानों का परिचालन सामान्य रूप से होता रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें