Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAgricultural Officials Inspect Farming Schemes in Ghanshyampur

किसानों को बताये गए खेती के गुर

घनश्यामपुर में कृषि वैज्ञानिकों ने दाथ और बोरबां गांव में कृषि योजनाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अंडा उत्पादन केंद्र और मखाने की खेती का जायजा लिया। किसानों को पौधों की रोगों की रोकथाम और पोषक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 31 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर। कृषि वैज्ञानिक क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला सहायक निदेशक प्रक्षेत्र नगमा सदाफ तथा बिरौल के अनुमंडल कृषि अधिकारी कविता ने कोर्थु पश्चिमी तथा पूर्वी पंचायत के दाथ एवं बोरबां गांव में कई कृषि से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि दोनों अधिकारी ने सबसे पहले दाथ गांव में आत्मा के सहयोग से संचालित राज कुमार राम तथा संतोष साहु के अंडा उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों अधिकारी ने लगभग 250 एकड़ में की जा रही मखाने की कलस्टर खेती का जायजा लिया। प्राप्त सूचना के कलस्टर डेपलपमेंट योजना के तहत 50 हेक्टेयर में इस वर्ष अनुदान पर मखाने की खेती की गई है जबकि बाकी किसानों ने निजी स्तर पर खेती की है। घटहा मुसहरी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत मुर्गी दाना तैयार करने के वर्कशॉप का अधिकारियों ने जायजा लिया। बाद में बोरबां गांव में गेंहू के बीज उत्पादक किसान राज नारायण यादव, रामपुकार यादव, उपेंद्र यादव, राम प्रवेश, सुनील कुमार, अरविंद कुमार आदि के फसलों की जायजा लेने के बाद किसानों को पौधों की रोगों की रोकथाम तथा पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक दिलीप पटेल, किसान सलाहकार पशुपति कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें