मधपुर से देर रात युवक को किया अगवा, बरामद
दरभंगा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर मब्बी ओपी क्षेत्र के मधपुर में बाइक की मरम्मत करा...

दरभंगा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर मब्बी ओपी क्षेत्र के मधपुर में बाइक की मरम्मत करा रहे एक युवक का मंगलवार की रात कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह रात से ही सक्रिय हो गए। पुलिस ने बुधवार की सुबह अपहृत युवक को सिमरा निहालपुर के गुड़िया डिह पीपल के पास से बरामद कर लिया। वहां से पुलिस ने कुछ अपहरणकर्ताओं के साथ एक कार एवं एक बाइक भी बरामद की है। उसी बाइक से युवक का अपहरण किया गया था। मामले में पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर दो नाबालिगों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए आरोपितों की पहचान मब्बी बेलौना निवासी अमर कुमार सिंह, सनी कुमार पासवान, सिमरा निहालपुर निवासी मिथिलेश कुमार शर्मा, हरेराम कुमार एवं सिमरा निवासी धीरज कुमार झा के रूप में हुई है। इसके अलावा नेहालपुर गांव के 15 वर्षीय तथा मब्बी गांव के एक 17 वर्षीय नाबालिक को पकड़ा गया है। बताया जाता है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गनौली गांव निवासी सकलदेव कुमार महतो बाइक से पटना जा रहा था। बाइक खराब होने पर वह मधपुर में बाइक बना रहा था। बाइक बनाते-बनाते रात के 11 बज गए। इसी दौरान गैरेज के पास से ही सकलदेव का अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि सकलदेव पिकअप का ड्राइवर था। उसने गाड़ी बनाने की बात अपने मालिक से फोन पर कही थी। मालिक जब तक वहां पहुंचता तब तक उसका अपहरण हो चुका था।
