मनीगाछी में 575 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
मनीगाछी के अमई स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को 575 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए गए। बीईओ नवीन कुमार ठाकुर ने विभिन्न वर्गों के लिए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान...

मनीगाछी। प्रखंड के अमई स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को 575 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया। बीईओ सह डीपीओ (लेखा एवं योजना) नवीन कुमार ठाकुर ने वर्ग एक से पांच के सामान्य विषय में 380 शिक्षकों को, एक से पांच उर्दू विषय में 39, वर्ग छह से आठ के सभी विषयों में 94, वर्ग नौ से 10 के सभी विषयों में 56 एवं वर्ग 11 से 12 के सभी विषयों में 11 कुल 575 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र हस्तगत कराया। नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में लेखापाल जवाहर प्रसाद, नीरज कुमार, बीपीएम दुर्गानंद प्रसाद, आदित्य कुमार तिवारी, प्रखंड साधनसेवी रामकुमार झा, अरुणा चौधरी, मो. राकिब, विश्वमोहन एवं अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।