ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाबिरौल थाने में लगे शिविर में 562 ने भरे बंध पत्र

बिरौल थाने में लगे शिविर में 562 ने भरे बंध पत्र

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई के तहत थाना परिसर में शनिवार को लगाये गए शिविर में 562 लोगों को एक लाख के मुचलके पर बंध...

बिरौल थाने में लगे शिविर में 562 ने भरे बंध पत्र
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSun, 04 Oct 2020 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर पुलिस की ओर से की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई के तहत थाना परिसर में शनिवार को लगाये गए शिविर में 562 लोगों को एक लाख के मुचलके पर बंध पत्र भराया गया। थाना क्षेत्र के सभी गांवों के उपद्रवियों में 1712 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की ओर से 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया था। शनिवार को एसडीएम कार्यालय की ओर से एक साथ बंध पत्र भरने के लिए थाना परिसर में शिविर का आयोजन किया गया था। इधर, पुलिस की ओर से की जा रही 107 की कार्रवाई से स्थानीय पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इसमें कई नाबालिग भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि नोटिस भेजने के बावजूद शिविर में नहीं पहुंचने वालों के विरुद्ध धारा 116 की कार्रवाई की अनुशंसा अनुमंडल से करने के बाद सभी के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें