ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा भपुरा में आपसी विवाद के कारण काट दिए आम के 50 नए पेड़

भपुरा में आपसी विवाद के कारण काट दिए आम के 50 नए पेड़

सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भपुरा गांव में विवाद के कारण आरोपितों ने पिछले वर्ष...



भपुरा में आपसी विवाद के कारण काट दिए आम के 50 नए पेड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 12 Jul 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भपुरा गांव में विवाद के कारण आरोपितों ने पिछले वर्ष लगाए गए 50 आम के हरे पेड़ों को काट दिया।

सड़क पर बाइक से जा रहे युवक की नजर जब पेड़ काटने वालों पर पड़ी तो उनके हल्ला करने पर लोग जमा हो गए। लोगों को जमा होते देख सभी आरोपित मौके से भाग निकले। इस मामले में तकीउज्जमां उर्फ अनोखे ने गांव के ही मो. चांद व मो. तनवीर के अलावा पांच के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अनोखे ने बताया है कि नौ जुलाई की रात अंधेरे में आरोपित एक वर्ष पूर्व लगाए गए बगीचे में हरे-भरे पेड़ को काट रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार वहां से गुजरा। हेडलाइट की रोशनी में आरोपितों को पेड़ काटते देख उसने शोर मचाया। शोर सुनकर जब पीड़ित वहां पहुंचा तो उसने देखा कि पांचों आरोपित घने बगीचे की ओर भाग गए। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें