ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगा26 पीठासीन पदाधिकारी रहे अनुपस्थित, परेशानी

26 पीठासीन पदाधिकारी रहे अनुपस्थित, परेशानी

मनीगाछी। 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव सामग्रियों...

26 पीठासीन पदाधिकारी रहे अनुपस्थित, परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 19 Oct 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मनीगाछी। 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव सामग्रियों के वितरण का कार्य आरंभ किया गया। राघोपुर पश्चिमी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने वितरण केंद्र पर दिनभर चुनाव कर्मियों के बीच वितरण कार्य में ए आरओ सह बीडीओ, सीओ, बीएओ सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम लगी रही। सामग्री वितरण के दौरान 26 पीठासीन अधिकारियों की अनुपस्थिति से एआरओ सह बीडीओ अनुपम कुमार को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मशक्कत करनी पड़ी। एक साथ दो दर्जन से अधिक पीठासीन अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर सुरक्षित कोटे के सभी पीठासीन पदाधिकारियों के समंजन के बाद भी सात अधिकारियों की विशेष व्यवस्था करनी पड़ी। एआरओ सह बीडीओ ने बताया कि ऐसे कर्मियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि प्रखंड की कुल 22 पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए 318 बूथ बनाए गए हैं, जिसके लिए 1908 चुनाव कर्मी एवं 318 एजेंसी के कर्मियों को लगाया गया है। चुनाव के लिए 22 सेक्टर पदाधिकारियों एवं प्रत्येक दो बूथों पर पीसीसीपी के साथ फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त भ्रमण शील अधिकारियों की टीम निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात की गई है। सोमवार को चुनाव कर्मियों के बीच मतपेटी, वोटिंग कंपार्टमेंट, सामान्य पैकेट, स्पेशल पैकेट सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। समाचार लिखे जाने तक सामग्रियों के वितरण का कार्य चल रहा था। एआरओ सह बीडीओ ने बताया कि सामग्रियों का वितरण देर रात तक जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें