पीजी छात्रा सहित 22 लोग कोरोना से हुए संक्रमित
जिले में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्घि हो रही है। गुरुवार को डीएमसीएच के गायनी विभाग की पीजी छात्रा सहित 22 नए मरीज सामने...

जिले में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्घि हो रही है। गुरुवार को डीएमसीएच के गायनी विभाग की पीजी छात्रा सहित 22 नए मरीज सामने आए।
नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले का कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ते हुए 566 तक पहुंच गया। गुरुवार को सामने आए 22 मरीजों में 11 मरीजों के सैंपलों की जांच डीएमसीएच से भेजी गई थी। इनके अलावा सिंहवाड़ा में आठ व बेनीपुर में कोरोना के तीन मरीज पाए गए हैं।
गायनी विभाग में एक और पीजी छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटव आने से वहां हड़कंप मच गया है। इससे पूर्व छह पीजी छात्रा कोरोना पॉजिटव हो चुकी हैं। जांच के लिए पीजी छात्रा के परिजनों का सैंपल एकत्रित किया गया है। वहीं दूसरी ओर राजकुमार गंज मोहल्ले में कोरोना पीड़ित कई बैंक कर्मियों के होम आइसोलेशन में रहने के कारण मोहल्ले के लोगों में दहशत है। एक बैंक के कार्यालय के कई कर्मी कोरोना पॉजिटव हो गए हैं। वे राजकुमार गंज में ही रहते हैं।
