Hindi NewsBihar NewsDarbhanga News1500th Birth Anniversary of Prophet Muhammad Grand Procession in Darbhanga

कल निकलेगा ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी

दरभंगा में 5 सितंबर को इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिवस के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया जाएगा। जुलूस सुबह 7 बजे मदरसा हमीदिया से शुरू होगा और शहर के प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 4 Sep 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
कल निकलेगा ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी

दरभंगा। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिवस के अवसर पर दरभंगा में 5 सितंबर शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया जाएगा। अंजुमन खुद्दाम-ए-मिल्लत किलाघाट के तत्वावधान में निकलने वाला यह जुलूस शहर के बड़े आयोजनों में से एक माना जाता है। अंजुमन के महासचिव सैयद आफताब अशरफ ने बताया कि इस बार खासतौर पर 1500वें साल के मौके पर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। सड़कों को रोशनी, इस्लामिक झंडों और तोरणद्वारों से सजाया गया है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जुलूस सुबह 7 बजे किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः मदरसा हमीदिया मैदान में संपन्न होगा।

उन्होंने अपील की कि जुलूस में डीजे और रिकॉर्डिंग नात का प्रयोग न किया जाए। केवल अदब और एहतेराम के साथ लोग साफ कपड़ों में इस्लामिक झंडे लेकर शामिल हों। अंजुमन ने साफ किया कि डीजे लाने वालों को जुलूस में शामिल नहीं किया जाएगा। इसी अवसर पर मदरसा हमीदिया मैदान में तीन दिवसीय जलसा-ए-सीरत का भी आयोजन किया जाएगा।