बहेड़ी में विभिन्न पदों पर 141 नामांकन
बहेड़ी। बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों...
बहेड़ी। बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर कुल 141 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इसमें 12 महिला व पांच पुरुष मुखिया पद को लेकर नामांकन दाखिल किया।
भच्छी पंचायत से मणिकांत यादव, बघौनी पंचायत से अंजू देवी व अनतिा देवी, हथौड़ी दक्षिणी पंचायत से रामउद्गार यादव की पत्नी मिथिलेश देवी आदि मुखिया पद पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख लोग शामिल थे।
पंचायत समिति सदस्य पद पर कुल 18 में से 15 पुरुष व तीन महिलाओं ने नामांकन करवाया। इसमें गंगदह शिवराम पंचायत से अमित दास की पत्नी आरती देवी व रमौली गुजरौली पंचायत से तेज नारायण पासवान आदि लोग शामिल थे। वार्ड सदस्य के पद पर कुल 87 में से 48 पुरुष व 39 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सरपंच के पद पर सभी के सभी पांच महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पंच के पद पर कुल 14 में से सात पुरुष और सात महिलाओं ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच एनआर कटवाने, वोटर लिस्ट लेने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने आए हुए लोगों की भी अच्छी खासी तादाद प्रखंड मुख्यालय परिसर में देखी गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गई। बीच-बीच में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची अधिकारी गंगासागर सिंह माइक से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील व हिदायत करते दिखे। दरभंगा : पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में आठ अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद के जिला परिषद पद के प्रत्याशियों के नामांकन हेतु सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। तीन अलग अलग काउंटर बनाये गए थे। नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन किया। इन तीन प्रत्याशियों में दो महिलाएं एवं एक पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में राजकुमारी देवी,रीता देवी एवं लक्ष्मण मुखिया हैं। नाम निर्देशन की प्रारंभ तिथि 16 सितंबर से 22 सितंबर तक निर्धारित है। सभी वार्ड सदस्यों का नामांकन पाया गया वैध : बेनीपुर। कर्पूरी सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड की 16 पंचायतों के 234 वार्ड के वार्ड सदस्य पर 921 उम्मीदवारों का नामांकन पत्रों की संवीक्षा बीडीओ सह आरओ अमोल मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है। उन्होंने बताया कि 17 एवं 18 सितंबर को मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड एवं पंच के उम्मीदवार नाम वापस लेंगे तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
