शादी की नीयत से किशोरी का किया अपहरण, केस
बिहार के एक गांव से 13 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि किशोरी शौच के लिए गई थी और उसका अपहरण शादी की नीयत से किया गया। दूसरी ओर,...

जाले। थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीया किशोरी को अगवा कर लिए जाने से संबंधित एफआईआर स्थानीय थाने में दर्ज करवाई गई है। घटना गत 19 दिसंबर की शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में किशोरी की मां की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में कहा गया है कि 19 दिसंबर की शाम सात बजे उनकी पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी कि रास्ते में घात लगाए बैठे सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के पचासी गांव निवासी महादेव महतो के पुत्र सूरज कुमार, ठगा दास के पुत्र छोटू कुमार और राजकिशोर महतो के पुत्र रवि कुमार ने मिलकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। यह जानकारी किशोरी की मां को अपनी पुत्री की खोजबीन के क्रम में मिली। एफआईआर में कहा गया है कि यह जानकारी मिलने पर जब वह और उनके पति उक्त आरोपियों के घर पहुंचे तो उनके पिता महादेव महतो और ठगा दास ने जातिसूचक गालियां दी और धमकी भी दी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बच्ची को बरामद करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
बाइक की चोरी
कमतौल। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी मनीष कुमार ने अपनी बाइक चोरी हो जाने की प्राथमिकी कमतौल थाने में दर्ज करायी है। इसमें उल्लेख किया है कि वह ब्रह्मपुर बाजार स्थित अपनी दुकान मनीषा कम्युनिकेशन के पास बीते गुरुवार को अपराह्न करीब साढ़े चार बजे बाइक खड़ी कर दुकान के भीतर चले गये। रात करीब सवा आठ बजे जब दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाइक खड़े किए स्थान पर पहुंचे तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई अता-पता नहीं चल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।