ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार दरभंगाजिले में 13 अमानक पैथोलॉजी क्लीनिक सील

जिले में 13 अमानक पैथोलॉजी क्लीनिक सील

शहर में चल रहे अमानक पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने की दिशा में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश गुप्ता व सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान बेंता चौक के पास स्थित एस के पैथो व...

शहर में चल रहे अमानक पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने की दिशा में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश गुप्ता व सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान बेंता चौक के पास स्थित एस के पैथो व...
1/ 2शहर में चल रहे अमानक पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने की दिशा में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश गुप्ता व सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान बेंता चौक के पास स्थित एस के पैथो व...
शहर में चल रहे अमानक पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने की दिशा में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश गुप्ता व सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान बेंता चौक के पास स्थित एस के पैथो व...
2/ 2शहर में चल रहे अमानक पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने की दिशा में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश गुप्ता व सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान बेंता चौक के पास स्थित एस के पैथो व...
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 13 Sep 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में चल रहे अमानक पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने की दिशा में बुधवार को सदर एसडीओ राकेश गुप्ता व सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान बेंता चौक के पास स्थित एस के पैथो व वायोकेम डायगनॉस्टिक सेंटर को सील किया गया। मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त सदर बीडीओ रवि सिन्हा की देखरेख में दोनों पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील किया गया।

कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से अधिकारियों को चार दर्जन से अधिक पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने के लिए सूची भेजी गई थी। कार्रवाई के लिए कई मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया था। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी संबंधित पैथोलॉजी क्लीनिकों को सील करने पहुंचे थे। कार्रवाई के डर से अधिकांश पैथोलॉजी क्लीनिकों के संचालकों ने पहले ही अपना कारोबार समेत लिया था। वहां से बोर्ड हटा दिए गए थे। अधिकांश क्लीनिक के संचालक वहां से उपकरण हटाकर काम बंद कर चुके थे। इस वजह से अन्य पैथोलॉजी क्लिनिकों की पहचान नहीं की जा सकी।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि सूची में शामिल जिन क्लीनिकों का बोर्ड लगा पाया गया, उन्हें सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि परेशानी से बचने के लिए सूची में शामिल अन्य क्लीनिकों के संचालक उन्हें बंद कर बोर्ड हटा चुके हैं। वहीं सिंहवाडा प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी जांच घर एवं क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। जिससे अवैध कारोबार में लगे कारोबारी के बीच हड़कंप मचा है।

बुधवार को सिंहवाडा में चार एवं भरवाड़ा में सात जांच घर एवं क्लीनिक को सील किया गया। बीडीओ डॉ. आभा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा प्रेमचंद्र, प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार एवं थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने कार्रवाई की शुरुआत सिंहवाड़ा से की। सिंहवाड़ा में पहुंचे अधिकारियों ने शर्मा जांच घर, निरो जांच घर, जनता जांच घर, मिश्रा क्लिनिक को सील किया। इसके बाद भरवाडा पहुंचे अधिकारियों ने जनता हेल्थ केयर सेंटर, सिद्धार्थ जांच घर, एस आर जांच घर, भरवाडा हेल्थ केयर सेंटर, अमन हेल्थ केयर सेंटर, ए एस हेल्थ केयर सेंटर को सील किया। अधिकारियों के आने की आहट मिलते हैं अधिकांश जांच घर के कर्मी शटर गिराकर मौके से निकल चुके थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जांच घर एवं क्लीनिक के निरीक्षण के बाद इनसे संबंधित कागजात की मांग की गई थी। समुचित कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण एसडीओ के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें