Hindi Newsबिहार न्यूज़Conspiracy to overturn train in Bihar Patna Gaya Memu collides with a piece of iron on the track

बिहार में ट्रेन को पलटने की साजिश; ट्रैक पर लोहे के टुकड़े से टकराई पटना-गया मेमू, पहिया क्षतिग्रस्त

बिहार में ट्रेन को पलटने की साजिश का खुलासा हुआ है। शरारती तत्वों ने लोहे का टुकड़ा रखकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की। हालांकि साजिश नाकाम रही। लेकिन इस घटना में लोह के टुकड़े से टकरान से पटना गया मेमू का पहिया क्षतिग्रस्त हो गया।

sandeep हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

पटना-गया रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों द्वारा लोहे का टुकड़ा रखकर ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है, जबकि ट्रेन नंबर 03211 पटना गया मेमू एक्सप्रेस पुनपुन स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी बीच ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़े से ट्रेन का पहिया खराब हो गया। इस घटना के बाद ट्रेन के अचानक रुकने और ट्रैक पर जोरदार आवाज होने से यात्री दहशत में आ गए, वहीं रेल महकमे में भी हड़कंप मच गया। यात्रियों ने बताया कि देर रात हुई घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन दहशत से कांप उठे।

इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कराया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों की ओर से रेलवे ट्रैक पर लोहे के धातु के टुकड़े को रख दिया गया था। इसके कारण ट्रेन के केवल कोच के चक्के एवं रेल पटरी (ट्रैक) में क्षति पहुंची। साथ ही साथ सफर कर रहे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कर रही है। और घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान में रेलवे पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में टला बड़ा हादसा, कटिहार में तेल टैंकर मालगाड़ी बेपटरी, रेल रूट बाधित

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि घटना ट्रेन नंबर 03211 पटना गया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन साथ हुई है। जानकारी मिलने के बाद रेलवे की इंजीनियरिंग व मेंटनेंस करने वाली टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। घटना में ट्रेन के पहिये और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। घटना में संलिप्त शरारती तत्वों की पहचान में रेलवे जुट गया है। आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो इसके लिए मुकदमा चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों तथा रेलवे सुरक्षा और संरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद, या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से अवश्य दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें