Hindi NewsBihar Newscongress meeting to decide its candidates for the bihar assembly polls rajesh ram krishna allavaru
बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस का मंथन, दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहार

बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस का मंथन, दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहार

संक्षेप: इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ है। कांग्रेस पार्टी बारिकी से चर्चा के बाद हर सीट पर उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों की लिस्ट आज तैयार हो जाएगी और कांग्रेस नेता इस लिस्ट को लेकर आज ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Tue, 7 Oct 2025 01:48 PMNishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने के बाद से सभी राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। अगले महीने बिहार में चुनाव होंगे और सभी राजनीतिक दल मतदान से पहले अपनी तैयारियों को पूरी तरह से परख लेना चाहते हैं। इसी कड़ी में पटना में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बैठक हुई है। राजधानी के एक होटल के बंद कमरे में हुई बैठक में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कहा जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ है। कांग्रेस पार्टी बारिकी से चर्चा के बाद हर सीट पर उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों की लिस्ट आज तैयार हो जाएगी और कांग्रेस नेता इस लिस्ट को लेकर आज ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी।

ये भी पढ़ें:मैथिली को अलीनगर से लड़ा सकती है BJP, बेनीपट्टी से विनोद झा का हटना मुश्किल?
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार चुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पार्टी यह बैठक उस वक्त करने जा रही है जब उसके सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम दौर में है। कांग्रेस इस बार के बिहार चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

यही वजह है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे दिग्गज पार्टी नेता बिहार का दौरा कर चुके हैं। बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव के ऐलान के बाद JDU में हलचल तेज, CM नीतीश ने पार्टी नेताओं को बुलाया
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।