Hindi NewsBihar Newscomplaint file against rjd leader tejashwi yadav on two voter id at patna digha police station
दो वोटर आईडी कार्ड मामले में फंसे तेजस्वी यादव, पटना के थाने में शिकायत दर्ज; कार्रवाई की मांग

दो वोटर आईडी कार्ड मामले में फंसे तेजस्वी यादव, पटना के थाने में शिकायत दर्ज; कार्रवाई की मांग

संक्षेप: आरके नगर निवासी वकील राजीव रंजन ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है। इसमें तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए हैं। दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र के हैं। दो मतदाता पहचान पत्र रखना जुर्म है।

Mon, 4 Aug 2025 07:52 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वरीय संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

दो वोटर आईडी कार्ड मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फंसते नजर आ रहे हैं। अब पटना के एक थाने में इस मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ दीघा थाने में शिकायत दी गई है। वकील राजीव रंजन ने दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दीघा थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है।

पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। आरके नगर निवासी वकील राजीव रंजन ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है। इसमें तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए हैं। दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र के हैं। दो मतदाता पहचान पत्र रखना जुर्म है।

ये भी पढ़ें:ये तो अपराध है, उनके पास दो वोटर कार्ड कैसे; तेजस्वी पर JDU के संजय झा का निशाना
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

इधर चुनाव आयोग ने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रविवार को नोटिस जारी कर उनसे उस मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) को जांच के लिए सौंपने को कहा है, जिसके बारे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी। आयोग का दावा है कि यह आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है। तेजस्वी को यह नोटिस दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ गौरव कुमार ने जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि दो अगस्त को प्रेसवार्ता में अपने अपना नाम प्रारूप मतदाता सूची में अंकित नहीं होने की बात बताई। जांच के बाद पाया गया कि आपका नाम बूथ संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विवि) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है। इसका ईपिक नंबर आरएबी-0456228 है। आपके बताये ईपिक नंबर आरएबी-2916120 आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है।

ये भी पढ़ें:बिहार के चंपारण में ऑरेंज अलर्ट, सीवान में भी बरसेंगे बदरा; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:50 की दुल्हान, 18 साल का दूल्हा; गुजरात में शुरू हुई लव स्टोरी और बिहार में शादी

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि सत्यापन के बाद दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने पाया कि एपिक नंबर आरएबी 2916120 आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। नोटिस में चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा कि तेजस्वी यादव के मतदाता पहचान पत्र का वास्तविक मतदाता पहचान पत्र क्रमांक आरएबी 0456228 है और इसी मामले में राजद नेता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस बीच नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर पक्षपात और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है और कहा कि उनके द्वारा मतदाता पुनरीक्षण पर उठाए गए गम्भीर सवालों पर चुनाव आयोग चुप है।

ये भी पढ़ें:पांच साल तक ट्रांसफर नहीं, साल में दो बार तबादल के लिए आवेदन का मौका; नए नियम
ये भी पढ़ें:भगवान शिव को जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों की पिकअप वैन पानी में गिरी, 5 की मौत
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।