Hindi NewsBihar NewsCompetition for becoming Jeevika in Bihar cities after govt start giving Rs 10000 each
10000 रुपये मिलने शुरू हुए तो बिहार के शहरों में भी जीविका दीदी बनने की होड़, 10 लाख आवेदन

10000 रुपये मिलने शुरू हुए तो बिहार के शहरों में भी जीविका दीदी बनने की होड़, 10 लाख आवेदन

संक्षेप: नीतीश सरकार द्वारा बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये की राशि देने के बाद शहरों की महिलाओं में भी जीविका समूह से जुड़ने की होड़ लग गई है। 

Thu, 2 Oct 2025 02:39 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई नीतीश सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू होने के बाद शहरों में जीविका सदस्य बनने की होड़ लग गई है। नए सदस्य बनने के लिए 10 लाख नए आवेदन आए हैं। इनमें से साढ़े 4 लाख पिछले एक सप्ताह के हैं। महिला रोजगार योजना के तहत बिहार सरकार हर घर की एक महिला सदस्य को 10000 रुपये पहली किस्त के रूप में दे रही है, जिसकी पहली शर्त जीविका से जुड़ना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जीविका समूह का कार्यक्षेत्र पहले शहर में था। करीब 3 साल पहले शहरी क्षेत्र में इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद से शहरों में भी जीविका समूहों का कार्यक्षेत्र बढ़ा है। अस्पताल, कई सरकारी कार्यालयों आदि में रसोई का संचालन जीविका दीदियां कर रही हैं। कार्यक्षेत्र बढ़ने के बाद रोजगार के लिए शहरी क्षेत्र की महिलाओं का जीविका समूहों से जुड़ने का ट्रेंड बढ़ने लगा था। अब महिला रोजगार योजना की शुरुआत के बाद इसमें और तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में महिला रोजगार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

नगर विकास विभाग के अनुसार, कुल 3 लाख 12 हजार 431 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं। इनसे जुड़ने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले तक 261 नगर निकायों में कार्यरत समूहों से जुड़ने के लिए 5 लाख 26 हजार 323 नए आवेदन प्राप्त हुए थे।

अब योजना के तहत राशि भेजने की नई तिथि घोषणा होने तक यह संख्या बढ़कर करीब 10 लाख हो गई है। यानी पिछले एक सप्ताह में साढ़े चार लाख नए सदस्य बन गए हैं। अब राज्य में शहरी निकायों की संख्या बढ़कर 264 हो गई है। इसलिए निकायों में जीविका समूह और नए सदस्य बनने के लिए आवेदनों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।

75 लाख महिलाओं को मिले 10000, 3 अक्टूबर को 25 लाख के खाते में जाएंगे रुपये

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में कुल 7500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। अब 25 लाख और महिलाओं को 3 अक्टूबर को 10-10 हजार रुपये मिलेंगे। इस तरह कुल 2500 करोड़ इन महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसके 6 और 17 अक्टूबर को राशि जारी होगी। इस तरह चरणवार 26 दिसंबर तक 10-10 हजार रुपये खाते में भुगतान करने की तिथि राज्य सरकार ने तय की है।

ये भी पढ़ें:आपके 2 भाई, नरेंद्र और नीतीश; बिहार की 75 लाख महिलाओं को 7500 करोड़ की सौगात

मालूम हो कि 26 सितंबर को 75 लाख महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने 10-10 हजार रुपये भेजे थे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिलाओं को उनकी पसंद के रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त भेजी जा रही है। इस योजना का लाभ जीविका की सदस्यों को ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें:चुनाव चलता रहेगा, खातों में आते रहेंगे 10000 रुपये; नीतीश सरकार ने तारीखें बताई

जीविका के अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार महिलाओं ने आवेदन दिए हैं। इनमें एक करोड़ 11 लाख ग्रामीण तो साढ़े तीन लाख शहरी क्षेत्र की महिलाएं हैं। चरणवार इन महिलाओं को राशि दी जाएगी। इसके बाद इन महिलाओं के रोजगार का आकलन कर और दो लाख रुपये तक की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन आवेदन

शहरी क्षेत्र में जीविका से जुड़ने के लिए आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं। इन आवेदनों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जीविका के कर्मी संबंधित महिला के घर जाकर सत्यापन करते हैं। उसके बाद ही जीविका से इन्हें जोड़ा जा रहा है। जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जीविका का सदस्य बनने के लिए 20 लाख आवेदन आए हैं। इनमें 10 लाख ग्रामीण तथा 10 लाख शहर की महिलाएं हैं।

ये भी पढ़ें:अभी ₹10000 दिए, चुनाव बाद यही वसूली करेंगे; नीतीश की योजना पर तेजस्वी का तंज

जीविका का सदस्य बनने के बाद इन महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजने की कार्रवाई शुरू होगी।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।