Hindi NewsBihar NewsCM Nitish inspected the swollen Ganga in Patna flood like situation officials alerted
पटना में उफनाई गंगा का सीएम नीतीश ने लिया जायजा; बाढ़ जैसे हालात, अधिकारियों को किया अलर्ट

पटना में उफनाई गंगा का सीएम नीतीश ने लिया जायजा; बाढ़ जैसे हालात, अधिकारियों को किया अलर्ट

संक्षेप: पटना में खरते के निशान के ऊपर बह रही गंगा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा। साथ ही ढ़ते जलस्तर से प्रभावित लोगों को एसओपी के अनुसार जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया। 

Sat, 19 July 2025 04:36 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार में हो रही बारिश के चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। नीतीश गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें तथा बढ़ते जलस्तर से प्रभावित लोगों को एसओपी के अनुसार जरूरी सहायता उपलब्ध कराएं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सीएम ने कहा कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें। गंगा नदी के तटीय इलाकों खासकर निचले क्षेत्रों की स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहें और जरूरत पड़ने पर तत्काल रूप से आवश्यक कार्रवाई करें ताकि कोई नुकसान न हो। नासरीगंज घाट, गांधी घाट सहित कई स्थानों पर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है तथा नदी की धारा भी बहुत तेज है।

ये भी पढ़ें:उफान पर बिहार की नदियां; पटना में सोन नदी खतरे के निशान के करीब, हाई अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें:उफान पर गंगा नदी, प्रयागराज से भागलपुर तक कई जिलों पर बाढ़ का खतरा
ये भी पढ़ें:जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे बंद, फल्गु में रिकॉर्ड तोड़ पानी आया; गंगा भी उफान पर
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के कंगन घाट से दानापुर के नासरीगंज घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया। आपको बता दें पटना में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। वहीं सोन नदी भी डेंजर प्वाइंट के करीब है। जिसके चलते हाई अलर्ट पहले ही घोषित किया चुका है। पटना के कई ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है। कई गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं।