Hindi NewsBihar NewsCM Fellowship Scheme approved by Nitish Cabinet honorarium up to one and a half lakh rupees
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी, डेढ़ लाख रुपये तक मानदेय मिलेगा

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी, डेढ़ लाख रुपये तक मानदेय मिलेगा

संक्षेप: मुख्यमंत्री फैलोशिप योजना के तहत आईआईएम बोधगया से ट्रेनिंग होगी, जिसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह फेलोशिप 2 साल के लिए होगी। इस दौरान चयनित छात्रों को 80000 से डेढ़ लाख रुपये तक मानदेय मिलेगा।

Tue, 9 Sep 2025 01:27 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत चुनिंदा सरकारी कर्मियों को आईआईएम बोधगया में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को 80 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक मानदेय भी मिलेगा। बताया जा जा रहा है कि लोक नीति के निर्माण एवं क्रियान्वयन में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से यह योजना लाई गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री फैलोशिप योजना समेत कुल 26 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। सीएम फैलोशिप योजना के तहत बिहार सरकार के कार्यालयों में 121 सरकारी कर्मी लाभान्वित होंगे। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बोधगया में ट्रेनिंग के बाद फेलोशिप पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय बढ़ा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इस योजना में मुख्यमंत्री कार्यालय, उपमुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, विकास आयुक्त कार्यालय, सचिवालय स्थित सभी विभागीय कार्यालय, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय और नगर आयुक्त कार्यालयों में फेलोशिप की जा सकेंगी। प्रति छात्र 1.5 लाख रुपये, 1.25 लाख रुपये, एक लाख रुपये और 80 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

यह फेलोशिप 2 साल की होगी। लोक नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तरों पर उच्च गुणवत्ता वाले अनुभवी विशेषज्ञों को संबंद्ध करने के लिए यह योजना लागू की गई है।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।