Hindi NewsBihar NewsChirag Paswan rules out wedding plan says no time to commit for marriage developed bihar is his priority now
शादी नहीं करेंगे चिराग पासवान! कहा- कमिटमेंट का समय नहीं, अब विकसित बिहार ही मेरी प्राथमिकता

शादी नहीं करेंगे चिराग पासवान! कहा- कमिटमेंट का समय नहीं, अब विकसित बिहार ही मेरी प्राथमिकता

संक्षेप: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी शादी की संभावनाओं को नकारते हुए कहा है कि अब विकसित बिहार ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शादी बड़ी जिम्मेदारी है और उनके पास इसके लिए समय नहीं है।

Sat, 20 Sep 2025 09:25 AMRitesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी शादी की संभावनाओं को नकारते हुए कहा है कि अब बिहार ही उनकी प्राथमिकता है और इसे विकसित बनाना मेरा संकल्प है। चिराग पासवान ने कहा कि शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है और उनके पास इस तरह के कमिटमेंट के लिए समय नहीं है। समाजवादी नेता रामविलास पासवान के इकलौते बेटे चिराग 42 साल के हैं और 31 अक्टूबर को 43 साल पूरे कर लेंगे। राजनेताओं में राहुल गांधी और चिराग पासवान पॉपुलर बैचलर हैं।

चिराग पासवान ने एक डिजिटल चैनल से बातचीत में शादी के सवाल पर कहा- “ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन हां एक बड़े लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा हूं। विकसित बिहार बनाने का मेरा संकल्प है। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की मैं सोच रखता हूं। ऐसे में व्यक्तिगत कमिटमेंट के लिए समय नहीं है। मैं मानता हूं कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आप इसको कतई हल्के में नहीं ले सकते। जब आप किसी को ब्याह कर अपने घर लाते हैं, उनके प्रति आपकी जवाबदेही होती है। मेरी प्राथमिकता अब राज्य रह गया है।”

चिराग पासवान स्ट्राइक रेट से सीटें मांगने लगे, लोजपा ने जदयू को 2 पर 17 मिलने की याद दिलाई

चिराग से दोबारा सीधा सवाल पूछा गया, शादी करेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा- “मुझे नहीं लगता कि मौजूदा परिस्थिति में ऐसी कोई संभावनाएं हैं। मेरे छोटे भाई अक्सर शादी का जिक्र करते हैं। वो कहते हैं कि अब उनके दो बच्चे हो गए हैं, हमें भी कर लेनी चाहिए। मुझे लगता नहीं कि अभी कुछ ऐसा जल्दी होने वाला है।”

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

हम जनता के हनुमान हैं, चिराग पासवान को शादी कर लेनी चाहिए; तेजस्वी यादव ने मुस्कुरा कर दी सलाह

पिछले महीने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की मौजूदगी में ही चिराग को शादी कर लेने की सलाह दी थी। तेजस्वी यादव ने कहा था- “चिराग पासवान हमारे बडे़ भाई हैं। उनको सलाह देंगे कि जल्द से जल्द शादी कर लें।” तब तेजस्वी के साथ बैठे राहुल ने खुद पर चुटकी लेते फटाक से कहा था कि यह उन पर भी लागू होता है।

ये भी पढ़ें:अरुण भारती लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव! बहनोई को Dy CM कैंडिडेट बनाएंगे चिराग?
ये भी पढ़ें:एक दल के कहने से कुछ नहीं होता; पूरे गठबंधन में सहमति जरूरी; CM फेस पर चिराग
Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।