ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरायू ट्यूब व गूगल का झंझट खत्म, एक क्लिक पर प्रश्न का मिलेगा उत्तर

यू ट्यूब व गूगल का झंझट खत्म, एक क्लिक पर प्रश्न का मिलेगा उत्तर

तक के विद्यार्थी ले सकेंगे ई लाइब्रेरी से लाभ 07 लाख से अधिक विद्यार्थी वर्ग 1 से 10 में नामांकित फ़ोटो-ई लाइब्रेरी का फाइल फोटो लगाया जा सकता है। युवा पेज पेज 6 की लीड छपरा। हिंदुस्तान...

यू ट्यूब व गूगल का झंझट खत्म, एक क्लिक पर प्रश्न का मिलेगा उत्तर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,छपराTue, 27 Apr 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को चैप्टर वाइज मिलेगा सिलेबस का ई कंटेंट

बीईपी और यूनिसेफ की संयुक्त तैयारी से जल्द लांच होगा ई लाइब्रेरी

वर्गवार ई कंटेंट की जांच करने वाले सर्वाधिक तीन शिक्षक सारण के

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि

बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर खबर है। सिलेबस से जुड़े प्रश्नों के उत्तर के लिए उन्हें यू ट्यूब व गूगल पर सर्च करने की जरूरत नही है। बिहार शिक्षा परियोजना और यूनिसेफ की संयुक्त तैयारी से जल्द ही ई लाइब्रेरी लांच करने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। विद्यार्थियों को सिलेबस आधारित प्रश्नों का उत्तर एक क्लिक पर मिलेगा। विभाग द्वारा चयनित एक एजेंसी के माध्यम से बनाये गए ई कंटेंट खासकर वीडियो के फिल्टरिंग का जिम्मा दस शिक्षको को दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा तीन शिक्षक सारण जिले के है। वर्ग दस की फिल्टरिंग के लिये बीबी राम नगरा के गणित शिक्षक नसीम अख्तर , वर्ग दो के लिए जलालपुर प्रखण्ड के शिक्षक इंसाफ अली और वर्ग एक क लिए सुनील तांती को जिम्मेदारी दी गयी है। मालूम हो कि जिले के करीब तीन हजार सरकारी विद्यालयों में सात लाख से अधिक विद्यार्थी वर्ग 1 से 10 में नामांकित है।

कोरोनाकाल में घरों में रहकर ही अध्ययन करने की मजबूरी में अब ई-लाईब्रेरी होगा मददगार

कोरोना काल के दौरान छात्रों को घरों में रहकर ही अध्ययन करने की मजबूरी के दौरान अब ई-लाईब्रेरी उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। किताबों के अलावा इसमें हर चैप्टर का अलग-अलग वीडियो भी उपलब्ध रहेगा। छात्रों को यहां वो सभी वीडियो मिल सकेगा जो कोरोनाकाल के दौरान दूरदर्शन पर चलाये गये थे। इसमें सभी कक्षाओं के वीडियो शामिल रहेंगे। इसमें कक्षावार किताबें रखी गई है। छात्रों को पहले अपना कक्षा चयन करना होगा। जिसके बाद विषय और फिर उसके चैप्टर को चिन्हित कर उसे पढ़ा जा सकेगा। पन्ने पलटने की इसमें सुविधा दी जायेगी।बताया जा रहा है कि ये लाइब्रेरी लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। इसे कई चरणों में पुरा किया जा रहा है। पहले चरण में किताबों को डिजिटल फॉर्मेट में यहां उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद दूरदर्शन पर चली कक्षाएं यहां उपलब्ध कराई जाएंगी। जल्द ही इसके उद्घाटन की उम्मीद जताई जा रही है। कोरोना के दोबारा फैलते संक्रमण के कारण सूबे के शिक्षण संस्थान बंद किये गये हैं। इस दौरान कोचिंग सेंटर भी छात्र नहीं जा सकते। इस बीच ई-लाइब्रेरी उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें