Hindi NewsBihar NewsChapra NewsYouth Shot in Gadhka Investigation Underway as Police Pursue Assailants

गड़खा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

पेज तीन की लीड के रसूलपुर मीठेपुर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम ज़ख़्मी युवक के पीठ और पेट में लगी है गोली फोटो- 9- गड़खा थाना क्षेत्र के रसूलपुर मीठेपुर स्थित इसी आवास के पास बदमाशों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 28 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on
गड़खा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा-बसंत रोड पर गड़खा थाना क्षेत्र के रसूलपुर मीठेपुर के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। ज़ख़्मी अमित कुमार सिंह गड़खा थाना क्षेत्र के रसूलपुर मीठेपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र है। उसे घायलावस्था में इलाज के लिए गड़खा अस्पताल ले ज़ाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफ़र कर दिया। पटना एम्स में उसका इलाज चल रहा है। उसके पीठ और पेट में गोली लगी है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच गई और अपराधियों की धड़पकड़ में जुट गई। अमित की गड़खा बाजार के बसंत रोड में गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान है। वह रात में दुकान बंद कर घर जा रहा था। जैसे ही उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उस पर फ़ायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी कदना की तरफ फरार हो गए। गोली चलने की आवाज़ के बाद वहां अफरातफ़री मच गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौक़े से दो खोखा और एक बैग बरामद किया है। बैग में पहचान पत्र और कुछ अन्य कागजात हैं। पुलिस पहचान पत्र के आधार पर मामले के अनुसंधान में जुटी है। वैसे पुलिस हर बिंदु पर मामले की तहक़ीक़ात कर रही है। साथ लगायें कोपा में युवक का शव मिला, ठंड से मौत की आशंका कोपा । थाना क्षेत्र के नवादा मठिया के काली स्थान के समीप युवक का शव बरामद किया गया। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बिन टोलिया के रामपूजन ठाकुर का पुत्र राजू कुमार ठाकुर बताया गया है। कोपा थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने ग्रमीणों ने पूछ ताछ के दौरान बताया कि युवक दो दिनों से मंदिर के समीप ही रह रहा था। ठंड के कारण उसकी मौत की आशंका है। उसके पैकेट में आधार कार्ड व दवाएं भी मिली हैं। जानकारी के अनुसार युवक कोपा थाना के समीप लाइन होटल में खाना बनाता था। दो माह पहले होटल में काम करना छोड़ दिया था। सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। उसके बाद कोपा पुलिस ने शव होने की खबर परिजनों को दी। कोपा पुलिस ने युवक के पैकेट से मिले आधार कार्ड से ही शव को पहचान हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें