छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शहर में किया चक्का जाम
पेज पांच की लीड फोटो: 5 - राजव्यापी आह्वान पर शहर के डाक बंगला रोड को जाम करते आइसा-इनौस के युवा छात्र फोटो 3 - नगर पालिका चौक पर रोड जाम कर रहे आंदोलनकारी को समझाते बुझाते प्रशिक्षु आईपीएस...

थाना चौक व दरोगा राय चौक मेन रोड पर घंटों रहा आवागमन प्रभावित सदर अस्पताल से दारोगा राय चौक तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार फोटो: 5 - राजव्यापी आह्वान पर शहर के डाक बंगला रोड को जाम करते आइसा-इनौस के युवा छात्र फोटो 3 - नगर पालिका चौक पर रोड जाम कर रहे आंदोलनकारी को समझाते बुझाते प्रशिक्षु आईपीएस इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारी छपरा, हसं/ एसं । बीपीएससी की 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आइसा -इनौस व एसएफआई के युवा छात्रों ने नगरपालिका चौक से मार्च निकालकर शहर में बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। राजव्यापी चक्का जाम आह्वान का यहां मिल-जुला असर रहा। डाक बंगला रोड पर आवागमन घंटों भर प्रभावित रहा। पुलिस का वाहन भी चक्का जाम में फंसा रहा। राम जयपाल कॉलेज से लेकर नगर पालिका चौक और सदर अस्पताल से दारोगा राय चौक तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। अस्पताल, कॉलेज, ब्रह्मपुर, बनियापुर, रिविलगंज व नगर पालिका चौक, मढ़ौरा ,गड़खा जाने वाले लोगों को इस जाम में फंसना पड़ा।आइसा-इनौस व एसएफआई के युवा छात्र स्लोगन लिखे तख्ती लेकर राम जयपाल कॉलेज के सामने मेन रोड पर बैठ गए थे। इस वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी। सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझ कर जाम को हटाया। छात्र नेताओं ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर बीपीएससी की पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ परीक्षा हुई। जिस परीक्षा को रद्द करना छात्रहित में है । भाकपा माले के छात्र युवा संगठन आइसा-इनौस और आरवाइए के आह्वान पर युवा छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। नगरपालिका चौक पर आयोजित सभा को आइसा के जिलाध्यक्ष कुणाल कौशिक,सचिव दीपांकर,आरवाइए के जिला संयोजक अनुज दास, एस एफ आई के जिला सचिव देवेंद्र कुमार,राज्य उपाध्यक्ष रूपेश कुमार ने भी संबोधित किया। राज्य समय पर डिग्री न मिलना, कॉलेज में शिक्षक न होना, परीक्षा में धांधली, पैसे पर बिकती नौकरी और डिग्री बिहार में आम चलन बनता जा रहा है। छात्र नेताओं ने परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा की तिथि घोषित करने, पेपर लीक-परीक्षा के माफिया तंत्र को खत्म कर सख्त कानून बनाने ,पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों को दंडित करने,आंदोलनकारी छात्रों को जेल से रिहा करने, फर्जी मुकदमे वापस लेने,सोनू कुमार के परिजनों को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। विनय कुमार, आइसा नेता नीरज कुमार, हिमांशु कुमार, अंशु पासवान, अंशु कुमार, प्रिंस कुमार, बिट्टू कुमार, महावीर कुमार व अन्य ने भी सभा को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।