Youth Injured in Assault in Taraiya Kalazar Training for Health Workers तरैया में बाजार जा रहे युवक को पीट कर किया घायल , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsYouth Injured in Assault in Taraiya Kalazar Training for Health Workers

तरैया में बाजार जा रहे युवक को पीट कर किया घायल

पैनल के लिए रहे एक युवक को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल युवक इरफान अली का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कालाजार मरीज की खोज को ले आशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 29 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on
तरैया में बाजार जा रहे युवक को पीट कर किया घायल

तरैया। तरैया बाजार जा रहे एक युवक को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल युवक इरफान अली का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कालाजार मरीज की खोज को ले आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में कालाजार मरीज के खोज के लिये आशाकार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अस्पताल प्रभारी डॉ आलोक बिहारी शरण व पर्यवेक्षक नेशाब आलम ने बताया कि घर-घर जाकर दो सप्ताह से अधिक बुखार होने पर अस्पताल लाकर जांच कराई जायेगी। प्रखंड में कालाजारपीड़ितों की खोज के लिए नौ गांव चयनित हैं। तरैया में 639 किसानों ने मिट्टी जांच को ले दिया सैंपल तरैया। प्रखंड कृषि कार्यालय में क्षेत्र के 639 किसानो ने अपनी भूमि की स्वास्थ्य जांच के लिए सैंपल दिया है। इस सम्बंध में प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि प्रखंड में कुल 912 सैंपल जांच होने को है। वहीं कृषि कार्यालय में किसानों से प्राप्त 639 भूमि की सैंपल को जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। जांच रिपोट आने के बाद भूमि में कमी के अनुसार रासायनिक खाद का प्रयोग करना है। गलाघोटू व लंगड़ी बुखार को ले पशुओं को टीकाकरण शुरू तरैया। प्रखंड में गलाघोटू व लंगरी बुखार से बचाव को लेकर तरैया पशु चिकित्सालय के तत्वावधान में एचएसबीक्यू का टीकाकरण किया जा रहा। अस्पताल प्रभारी डॉ राहुल आनंद ने बताया कि उक्त टीका करण के लिए दस टीमें बनीं हैं व घर घर जाकर निशुल्क टीका करण किया जा रहा है। प्रखंड में कुल गायों की संख्या साढ़े चौदह हजार एवं भैंस की कुल संख्या आठ हजार है। चिकित्सक संगोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन तरैया। प्रखंड के गवांद्री गांव में प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के तत्वावधान में ग्रामीण चिकित्सकों के बीच संगोष्ठी एवं विभिन्न रोगों की जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ आलोक बिहारी शरण ने टीबी रोग,कालाजार रोग,कुष्ठ रोग एवं कैंसर रोग की लक्षण की पहचान करने की सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त प्रशिक्षण में सैकड़ों चिकित्सक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।