मेहनत व लगन से ग्रामीण युवा ने लिखी सफलता की इबारत
छपरा के हरपुर जान गांव के युवा सुशील राज ने रामकृष्ण मिशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर 40 वां स्थान प्राप्त किया है। यह परीक्षा 11 वीं में नामांकन के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष कुल 51 विद्यार्थियों ने...

छपरा। मन में अगर दृढ़ इच्छा व लगन हो तो सफलता कदम चूमेगी। जिले के मशरक प्रखंड के हरपुर जान ग्राम निवासी एक ग्रामीण युवा ने देश की प्रतिष्ठित रामकृष्ण मिशन की परीक्षा को पास कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। सरोज कुमारी व शैलेश कुमार सिंह के पुत्र सुशील राज ने रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर बेहतर भविष्य की सीढ़ी पर कदम रखा है। इस परीक्षा में सुशील को 40 वां स्थान प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष आरके मिशन 11 वीं में नामांकन के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है। इस वर्ष कुल 51 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफल हुए हैं जो झारखंड के देवघर स्थित स्कूल में अपनी आगे की पढ़ाई जारी करेंगे। मेडिकल व इंजीनियरिंग कोर में अलग-अलग रिजल्ट जारी हुआ है। सुशील के सफलता पर उनके परिजनों व गांव-जवार के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। समाजसेवी व भाजयुमो नेता राजीव कुमार तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, शिवजी सिंह, रामशंकर सिंह,लवलीन कुमार, डॉ सुनील प्रसाद आदि सम्मिलित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।