Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराWife got less votes then postman burnt Aadhar card video went viral

पत्नी को कम मिले वोट तो पोस्टमैन ने जलाया आधार कार्ड, वीडियो वायरल

ष्टि नहीं करता। छपिया पंचायत से पोस्टमैन शैलेन्द्र सिंह की पत्नी सुमन देवी चुनाव लड़ रही थीं जिसे मात्र 144 वोट मिले हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि कम वोट मिलने से नाराज पोस्टमैन ग्रामीण डाकघर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 29 Oct 2021 02:50 PM
share Share

तरैया। एक संवाददाता

विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखण्ड की छपिया पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी को कम वोट मिलने से नाराज पोस्टमैन का डाकघर में आये ग्रामीणों का आधार कार्ड जलाने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। छपिया पंचायत से पोस्टमैन शैलेन्द्र सिंह की पत्नी सुमन देवी चुनाव लड़ रही थीं जिसे मात्र 144 वोट मिले हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि कम वोट मिलने से नाराज पोस्टमैन ग्रामीण डाकघर में आये सैकड़ों लोगों का आधार कार्ड जला रहा है। इसी का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि जब इस संबंध में पोस्टमैन से बात की गयी तो उन्होंने इस घटना से इनकार करते हुए कहा कि मैं आधार कार्ड नहीं जला रहा हूं। अब वीडियो जांच के बाद ही सही तथ्य उजागर हो पायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें