हथियार लहराते दो युवकों का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज
इसुआपुर के केरवां गांव के युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों युवक हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि,...

इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवां गांव के सुभाष राय के पुत्र आशुतोष राय व इसी गांव के वीरेंद्र राय के पुत्र सुधांशु राय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें इंस्टाग्राम पर दोनों युवक हथियार लहराते हुए देखे जा रहे हैं। हांलाकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर ली है व दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपित सुधांशु राय के पिता वीरेंद्र राय का कहना है कि यह वीडियो 5-6 साल पुराना है। वहीं उनके द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि बंदूक उनके परिजन की लाइसेंसी है जो तत्कालीन चुनाव के समय शस्त्र सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय इसुआपुर में ले जाया गया था। वहां से लौटने के क्रमें नाबालिग सुधांशु ने बंदूक के साथ एक फोटो शूट कर लिया था। वहीं आरोपित सुभाष राय के पुत्र आशुतोष के बारे में बताया जा रहा है कि उसके हाथ में पिस्टल नहीं बल्कि एक प्रकार का लाइटर है जो आज भी उनके घर में मौजूद है। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो व स्वजनों के दावों की पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।