शराबी पति ने पत्नी को पीट किया गम्भीर जख्मी , भर्ती
तरैया के गंडार गांव में शराबी पति ने पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़िता नीतू देवी का इलाज चल रहा है। इसी दौरान, शिक्षिका सविता कुमारी से चेन खींचने का मामला और भूमि विवाद में आठ लोग घायल...

तरैया । थाना क्षेत्र के गंडार गांव में शराबी पति ने पत्नी को मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है। पीड़िता नीतू देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिक्षिका के गले से चेन खींच अपराधी फरार,पुलिस जांच में जुटी तरैया। थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट के सामने एसएच मुख्य सड़क पर एक शिक्षिका के गले से चेन खींचकर बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गये। पीड़िता शिक्षिका सविता कुमारी ने बताया कि मैं अपने स्कूल के बच्चों को सड़क क्रॉस कराकर विद्यालय में भेज रही थी कि पचड़ौर बाजार से बाइक से दो युवक आकर गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गये।
इसी क्रम में मैं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप जख्मी हो गई। थाने में एक शिकायत प्रतिवेदन दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भूमिविवाद में मारपीट में आठ लोग घायल, दो रेफर तरैया । थाना क्षेत्र के उसरी एवं सरेया बसंत गांव में हुई मारपीट में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में उसरी के जयप्रकाश चौरसिया एवं सरेया बसंत की कमला देवी को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल फरीदनपुर के शिल्पी कुमारी, फेनहरा के श्रावण प्रसाद,ज्योति कुमारी,रुक्मणि कुंवर,चांदा कुमारी,सीमा देवी,उसरी के सनी कुमार ,रंजन कुमार , परौना के मदन राम का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला की मारपीट कर गम्भीर रूप से किया घायल, प्राथमिकी दर्ज तरैया । थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव में एक महिला को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। इस सम्बंध में घायल पीड़िता के पुत्र किशोर कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने चाचा सोहन सिंह एवं चाची उर्मिला देवी को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट में तीन लोग रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती तरैया । थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में डुमरी के ममता कुमारी,अर्देवा के नागेंद्र सिंह ,फरीदनपुर के आदिति कुमारी शामिल है।सभी घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




