पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद सन्नाटा, तनाव को लेकर कैंप
बिहार के एक गांव में पंचायत के अध्यक्ष धनंजय सिंह की हत्या हो गई है। हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव है और पुलिस कैंप कर रही है। हत्या को लेकर कई आरोपी फरार हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश...

दर्जनों पैक्स अध्यक्ष, मुखिया व जनप्रतिनिधियों का लगा तांता हिन्दुस्तान फॉलोअप डोरीगंज, एक संवाददाता। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खलपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष 50 वर्षीय धनंजय सिंह की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है । हालांकि हत्या को लेकर तनाव है और पुलिस कैंप कर रही है। छपरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद देर रात उनका शव घर लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । उनकी इस प्रकार से हत्या हो जाने पर लोग अचंभित हैं । कुछ लोग तो उनकी हत्या पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि ऐसे सरल स्वभाव के व्यक्ति की कोई कैसे हत्या कर सकता है । शव पहुंचने के बाद जिले के दर्जनों पैक्स अध्यक्ष, मुखिया व जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य लोगों का तांता लगा रहा । सभी लोग उनके परिजनों को सान्त्वना देते रहे । दो बजे के करीब उनका बड़ा पुत्र जब घर आया तब उनके शव को दाह-संस्कार के लिए खलपुरा घाट पर ले जाया गया। पुत्र राहुल ने उनको मुखाग्नि दी । हत्या के शिकार धनन्जय सिंह बहुत ही मृदुल स्वभाव वाले व मिलनसार व्यक्ति थे । वे हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहते थे । धनंजय सिंह पूर्व मुखिया अजय सिंह के भाई हैं। उन्हें दो पुत्र व दो पुत्री है । बड़ा पुत्र राहुल कुमार जिनकी शादी हो चुकी है। वे आईटीबीपी के जवान हंै। वहीं छोटा पुत्र राजीव कुमार अभी अविवाहित है । दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है । ज्ञात हो कि सोमवार की संध्या आपसी विवाद को लेकर उनके पट्टीदारों ने ही रॉड, लाठी-डंडे व र्इंट से मारकर उनकी हत्या कर दी थी । इस संबंध में उनके छोटे पुत्र राजीव कुमार ने पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है । सभी अभियुक्त फरार बताए जाते हैं । पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
