ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराकुलपति ने शुरू की ऑनलाइन डिग्री की मॉनिटरिंग

कुलपति ने शुरू की ऑनलाइन डिग्री की मॉनिटरिंग

छपरा। जेपी विवि में ऑनलाइन डिग्री वितरण में हो रही देरी पर कुलपति ने संज्ञान लिया है। अब प्रतिदिन ऑनलाइन डिग्री के आने वाले आवेदन व डिस्पैच होने वाले प्रमाण पत्र की मॉनिटरिंग स्वयं कुलपति करेंगे।...

कुलपति ने शुरू की ऑनलाइन डिग्री की मॉनिटरिंग
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 08 Sep 2019 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जेपी विवि में ऑनलाइन डिग्री वितरण में हो रही देरी पर कुलपति ने संज्ञान लिया है। अब प्रतिदिन ऑनलाइन डिग्री के आने वाले आवेदन व डिस्पैच होने वाले प्रमाण पत्र की मॉनिटरिंग स्वयं कुलपति करेंगे। कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि ऑनलाइन डिग्री के लिए आए आवेदन के बाद तैयार किए गये प्रमाण पत्र को भेजने में देर करने की शिकायत मिली है। इसमें सच्चाई भी है। हालांकि अब ससमय प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे। मालूम हो कि ऑनलाइन डिग्री लेने के लिए विवि प्रशासन ने निर्धारित शुल्क व तिथि की पहले घोषणा की है। हालांकि कई लोग ऐसे हें जो आवेदन करने के डेढ़ महीने बाद भी ऑनलाइन डिग्री लेने की आस लगाए हैं जबकि तीस दिन के अंदर ही प्रमाण पत्र देने का वादा विवि प्रशासन ने किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें