विवि प्रशासन के पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया
छपरा में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र समस्याओं के समाधान को लेकर अनशन पर बैठे शोध विद्यार्थियों का अनशन शुक्रवार को समाप्त करवाया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद अनशन खत्म...

छपरा, एक संवाददाता। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र समस्याओं को लेकर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे शोध विद्यार्थी संगठन के नेता और छात्रों को जूस पिलाकर शुक्रवार की देर संध्या अनशन को तोड़वा दिया। मालूम हो कि छात्र-हित की विभिन्न मांगों को लेकर आर एस ए के कार्यकर्ता पिछले सोमवार से ही अनशन पर बैठे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर पहल करने के आश्वासन दिए जाने के बाद अनशन को समाप्त कर दिया। मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि हम विश्वविद्यालय के विरोधी नहीं हैं। हम छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के साथ गुरु शिष्य का व्यवहार करनी चाहिए ताकि यह परंपरा को आगे बढ़ाया जा सके। स्वस्थ लोकतंत्र में छात्र आंदोलनों का सम्मान करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, भाषण प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास का केंद्र है। प्रशांत बजरंगी,उज्जवल कुमार सिंह, आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, विवेक कुमार विजय, विशाल सिंह, परमजीत सिंह कुशवाहा, प्रर्मेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, सौरभ गोलू, आशीष कुमार, आकाश सिंह, अंकित सिंह, मनीष पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, उत्कर्ष पाण्डेय, रमेश यादव, कर्णजीत कुशवाहा, रमेश मांझी, दीपा पाण्डेय, पुतुल कुमारी, संध्या कुमारी सहित दर्जनों छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




