ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराअंडर पास बनने से रेलवे के दो गेट आज होंगे बंद

अंडर पास बनने से रेलवे के दो गेट आज होंगे बंद

म कोड़िया के बीच स्थित रेलवे गेट संख्या 32 सी गेट को बंद कर दिया जायेगा। दोनों गेट पर अंडर पास यानि की रेल ट्रैक के नीचे से ही रास्ते का निर्माण हो गया है। इससे जानमाल व रेल दुर्घटना की संभावना कम हो ...

अंडर पास बनने से रेलवे के दो गेट आज होंगे बंद
हिन्दुस्तान टीम,छपराSun, 07 Jul 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोतर रेलवे के दो गेट सोमवार से बंद हो जायेंगे। अब यहां से गेटमैन को रेल प्रशासन हटा देगा। मालूम हो कि छपरा- वाराणसी रेल खंड के गौतमस्थान व छपरा के बीच ईनई गांव के सामने स्थित रेलवे फाटक 54 सी व छपरा थावे रेल खंड के मशरक व श्याम कोड़िया के बीच स्थित रेलवे गेट संख्या 32 सी गेट को बंद कर दिया जायेगा। दोनों गेट पर अंडर पास यानि की रेल ट्रैक के नीचे से ही रास्ते का निर्माण हो गया है। इससे जानमाल व रेल दुर्घटना की संभावना कम हो गई है। मालूम हो कि रेलवे के द्वारा सभी रेल खंडों पर अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है ताकि नीचे के रास्ते से ही ग्रामीण आ-जा सकते है। उन्हें रेल ट्रैक व रेलवे गेट से आना-जाना नहीं पडेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें