ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरादो बच्चों का दिल में छेद की नि:शुल्क सर्जरी होगी अहमदाबाद में

दो बच्चों का दिल में छेद की नि:शुल्क सर्जरी होगी अहमदाबाद में

दो बच्चों का ले के अब कई बच्चों की इस योजना के तहत सर्जरी की जा चुकी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा चयनित सारण जिले के एकमा प्रखंड के नवतन गांव निवासी द्वारिका...

दो बच्चों का दिल में छेद की नि:शुल्क सर्जरी होगी अहमदाबाद में
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 29 Jul 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दो बच्चों का दिल में छेद की नि:शुल्क सर्जरी होगी अहमदाबाद में

हमारे संवाददाता

छपरा। सारण जिले में मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल बाल हृदय योजना से जन्मजात दिल में छेद से ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायनी साबित हो रही है। सारण जिले के अब कई बच्चों की इस योजना के तहत सर्जरी की जा चुकी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा चयनित सारण जिले के एकमा प्रखंड के नवतन गांव निवासी द्वारिका प्रसाद के तीन वर्षीय पुत्र राम रतन कुमार प्रसाद व इनायतपुर गांव निवासी विनोद साह के तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को बाल हृदय योजना के तहत हार्ट के नि:शुल्क ऑपरेशन एम्बुलेंस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दोनों बच्चों को पटना हवाई अड्डे से नि:शुल्क हवाई यात्रा के माध्यम से अहमदाबाद पहुंचाया जाएगा जहां श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में इन बच्चों का ऑपरेशन किया जाएगा। फ्लाइट से अहमदाबाद गुरुवार को दोनों बच्चे भेजे गये । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सारण जिले से कुल दो बच्चों को दिल के ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा जा रहा है जिसमें एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र के एक-एक बच्चे चयनित किए गए है। डॉ अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न जिलों के कुल 21 बच्चे इस ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद गुरुवार को अपराह्न में हवाई मार्ग से रवाना हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें