ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपराजिले के बारह एएनएम को मिला टेब

जिले के बारह एएनएम को मिला टेब

हमारे संवाददाता छपरा। अस्पतालों से लेकर फिल्ड तक काम करने वाली एएनएम को पेपर लेस बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। अब एएनएम तकनीक से लैस होंगी और इनके हाथों में टेबलेट होगा। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न...

जिले के बारह एएनएम को मिला टेब
हिन्दुस्तान टीम,छपराFri, 04 Oct 2019 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

हमारे संवाददाता

छपरा। अस्पतालों से लेकर फिल्ड तक काम करने वाली एएनएम को पेपर लेस बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। अब एएनएम तकनीक से लैस होंगी और इनके हाथों में टेबलेट होगा। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करने वाली एएनएम को हाईटेक किया जा रहा है। इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहे सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत एएनएम को टैब दिया गया है। जिले में 15 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहे है। इसमें से 12 एएनएम ने टैब की खरीदारी कर ली है। दो एएनएम ने अभी खरीदारी नहीं की है। हालांकि शहरी क्षेत्र के एएनएम को टैब देने की योजना नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें