ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार छपरा ट्रक ने चार बिजली पोल तोड़े, शहर अंधेरे में डूबा

ट्रक ने चार बिजली पोल तोड़े, शहर अंधेरे में डूबा

ठोकर लगने से चार पोल क्षतिग्रस्त हो गये। इसके बाद रात से ही बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर पावर सब स्टेशन के सांढ़ा, नैनी, खैरा व राजेन्द्र सरोवर पोखरा से प्रभुनाथ नगर फीडर की बिजली बाधित हो गयी। मरम्मत का...

 ट्रक ने चार बिजली पोल तोड़े, शहर अंधेरे में डूबा
हिन्दुस्तान टीम,छपराThu, 02 Jan 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा। नगर प्रतिनिधि

बिजली नहीं होने से साल के पहले दिन ही लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मुफस्सिल थाना के पास ट्रक ने 33 केवीए के विद्युत पोल में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से चार पोल क्षतिग्रस्त हो गये। इसके बाद रात से ही बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर पावर सब स्टेशन के सांढ़ा, नैनी, खैरा व राजेन्द्र सरोवर पोखरा से प्रभुनाथ नगर फीडर की बिजली बाधित हो गयी। मरम्मत का काम रात में ही शुरू कर दिया गया। पर बिजली कंपनी को बुधवार की संध्या तक क्षतिग्रस्त पोल को सही करने में सफलता नहीं मिल पाई थी। उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए रिवील गंज पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति कुछ इलाकों में शुरू की गई वह बिजली की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग पानी के लिए भी तरस गए। एक ओर शहर में नए साल की खुशियां मनाने की तैयारियां तेजी से होती नजर आ रही थीं। वहीं दूसरी ओर बिजली गायब रहने से लोगों का मजा भी किरकिरा होता नजर आया। आलम यह रहा कि दिन में बिजली 7 से 8 घंटे लगातार गुल रही। इसके बाद शाम को भी बिजली के आने-जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें