कटाव: दीवार गिरने से चार दबे, महिला की मौत
सबलपुर में गंगा नदी के कटाव के कारण शनिवार शाम को एक दीवार गिरने से चार लोग दब गए। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हुए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। सांसद पप्पू यादव ने...

दीवार से दब कर जख्मी तीन लोगों का चल रहा इलाज सबलपुर में कटाव की चपेट में आने से गिरा था घर का आधा हिस्सा बचे हुए आधा भाग वाले घर की दीवार गिरने से हुई घटना चार लोगों के दबने की घटना से मच गयी थी अफरातफरी, हो गयी थी भगदड़ सांसद पप्पू यादव को देखने व सुनने पहुंची थीं महिलाएं पेज वन के लिए प्रस्तावित फोटो: 30 सबलपुर में गिरी दीवार के पास जुटे लोग फोटो 31: सबलपुर में दीवार से दब कर जख्मी महिला को इलाज के लिए ले जाते लोग सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर उत्तरी और पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के नौधरवा टोला के समीप गंगा नदी के कटाव की चपेट में आ कर घर की गिरी दीवार से शनिवार की शाम चार लोग दब गए।
इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं और एक पुरुष जख्मी हो गए। जख्मी सभी लोगों को उपचार के लिए भेजा गया। इस घटना के दौरान थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई और दीवार गिरने की खबर फैलते लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। मृतका50 वर्षीय उर्मिला देवी सबलपुर पछियारी टोला निवासी राजगीर राय की पत्नी थी। घायलों में सबलपुर नेवल टोला की रहने वाली स्व. वकील राय की पत्नी शारदा देवी, पंचम राय की पत्नी मुन्नी देवी और रघुवीर राय शामिल हैं। इनका हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव कटाव पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। उन्हें देखने-सुनने महिलाएं और लोग भी पहुंचे थे। पीड़ितों के लिए सांसद ने अफसरों से बात की और मदद का भी आश्वासन दिया। इस बीच जब वह रवाना हुए तो थोड़ी देर बाद ही दीवार गिर गयी और चार लोग दब गए। दो महिला समेत तीन घायलों को आनन- फानन में इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।इधर प्रखंड उप प्रमुख रंजीत राय, सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया दिनेश राय, सबलपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया विकास राय, सबलपुर उत्तरी पंचायत के सरपंच मनोज राय, बीडीसी सदस्य अशोक राय समेत दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कटाव स्थल पर दबे जख्मी लोगों को इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल भेजा गया। सबलपुर में गंगा नदी से हो रहे कटाव का मामला संसद में उठाएंगे : पप्पू यादव कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने सोनपुर के सबलपुर पहुंच कर कटाव स्थल का किया निरीक्षण सोनपुर। संवाद सूत्र कांग्रेस सांसद पप्पू यादव शनिवार की शाम सोनपुर पहुंचे। उन्होंने सबलपुर उत्तरी और पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग के नौधरवा टोला के समीप बीते दो माह से गंगा नदी की तेज धार से हो रहे भीषण कटाव स्थल का निरीक्षण किया और बाढ़ व कटाव की पीड़ा झेल रहे वहां के लोगों से उनकी समस्याओं को जाना- समझा। उन्होंने मौके पर अपने मोबाइल से प्रदेश के जल संसाधन मंत्री, विभाग के प्रधान सचिव और सारण के डीएम से बात कर गंगा नदी से लगातार हो रहे कटाव और उससे उत्पन्न सबलपुर दियारा के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कटाव से बचाव के लिए स्थायी समाधान और तत्काल बाढ़ व कटाव पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचन शुरू करने की मांग की। उन्होंने दियारा वासियों को आश्वासन दिया कि वे संसद में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठायेंगे साथ ही सबलपुर दियारा में प्रतिवर्ष होने वाले बाढ़ व कटाव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए गंगा नदी में रिंग बांध बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। सांसद पप्पू यादव को देखने और सुनने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। बाद में सांसद पटना के लिए प्रस्थान कर गए। दूसरी ओर गंगा नदी के जल स्तर में धीरे- धीरे वृद्धि हो रही है पर कटाव स्थल पर तत्काल कटाव रुका हुआ है। कटाव स्थल पर गंगा नदी की तेज धार को कमजोर करने के लिए जल संसाधन विभाग के माध्यम से बंबू रॉल, हाथी पांव और थ्री बॉस जैसे उपाय किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




