Tragic Road Accident Near Mane Village 65-Year-Old Woman Dies as Truck Collides with Car सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत, छह घायल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident Near Mane Village 65-Year-Old Woman Dies as Truck Collides with Car

सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत, छह घायल

एकमा। माने गांव के समीप एक सड़क हादसे में पटना से हथुआ जा रही कार को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें 65 वर्षीय खोदाएजा खातून की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 5 Sep 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत, छह घायल

एकमा। थाना क्षेत्र के माने गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पटना से हथुआ जा रही एक कार में एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से एकमा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कार में सवार 65 वर्षीय महिला खोदाएजा खातून की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य कराया। वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि वे सभी पटना से हथुआ किसी परिजन के यहां जा रहे थे। रास्ते में माने गांव के समीप यह हादसा हो गया। परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को यहां नियमित गश्त करनी चाहिए और गति सीमा का पालन सुनिश्चित कराना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।