Tragic Road Accident Claims Life of 20-Year-Old Hares Kumar Singh in Kullu-Manali शिक्षिका के पुत्र की दिल्ली सड़क हादसे में मौत, पसारा मातम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident Claims Life of 20-Year-Old Hares Kumar Singh in Kullu-Manali

शिक्षिका के पुत्र की दिल्ली सड़क हादसे में मौत, पसारा मातम

दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोइयां गांव के 20 वर्षीय हरेश कुमार सिंह की कुल्लू-मनाली से दिल्ली लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हरेश दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। उसकी कार अनियंत्रित होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 30 Dec 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on
  शिक्षिका के पुत्र की दिल्ली सड़क हादसे में मौत, पसारा मातम

दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोइयां गांव निवासी संतोष सिंह व शिक्षिका बेबी देवी के पुत्र 20 वर्षीय हरेश कुमार सिंह की कुल्लू-मनाली से दिल्ली लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं दो साथी युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हरेश कुमार सिंह दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। दो दिन पहले वह कुछ दोस्तों के साथ कार से कुल्लू-मनाली घूमने गया था। रविवार को घूम-फिर कर लौटने के दौरान डेरा पहुंचने के पहले दिल्ली में ही उसकी कार रोड पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे हरेश की मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं उसके दो दोस्त गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवक की माँ बेबी देवी प्राथमिक विद्यालय बगोइयां में प्रधानाध्यापिका हैं, जबकि पिता संतोष सिंह सिवान में एक बाइक एजेंसी में काम करते हैं। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी एक छोटी बहन है जो दिल्ली में हीं रहकर एमबीए का कोर्स कर रही है। सोमवार को शव जब गांव लाया गया तो परिवार में हाहाकार मच गया। वहीं दरवाजे पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दुखद घटना के बाद से मां बेबी देवी, पिता संतोष सिंह, दादा योगेंद्र सिंह व छोटी बहन समेत मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।