सारण में स्नान करने गए चार बच्चों की पोखरे में डूबने से मौत
गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चंवर स्थित पोखरा में डूबने से हुआ हादसा व में मंगलवार को डूबने से मौत के बाद रोते- बिलखते परिजन 18 गड़खा थाना क्षेत्र के ठीकहा मरीचा गांव में मंगलवार को डूबने से बच्चों...

गड़खा (सारण ), एक संवाददाता गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चंवर स्थित पोखरे में स्नान करते वक्त मंगलवार की दोपहर चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक सभी बच्चे ठीकहा मरीचा गांव के रहने वाले थे। एक ही गांव के चार बच्चों के डूबने की इस हृदय विदारक घटना से घर ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में गड़खा थाना क्षेत्र के ठीकहा मरीचा गांव निवासी मैनेजर सिंह के 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार और 11 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार, दारोगा सिंह के 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और मुंशीलाल सिंह के 11 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार शामिल हैं।
मृत सभी बच्चे आपस में चचेरे और कृष्णा और अंकुश सगे भाई हैं। सूचना मिलते ही सीओ नीली यादव और थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पोखरे में स्नान करने गए थे। बारिश की वजह से पानी होने के कारण बच्चों को उसकी गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और सभी गहरे पानी में चले गए। देखते देखते सभी बच्चे डूबने लगे। बचाव के लिए चिल्लाते रहे पर आसपास किसी के नहीं होने की वजह से उनकी जान नहीं बच पायी। पांच बच्चे गए थे साथ, एक की बची जान ठीकहा मरीचा गांव के रहने वाले पांच बच्चे एक साथ घर से निकले थे। सभी साथ ही नहा रहे थे लेकिन चार लोग डूब गए और उनकी मौत हो गयी। आदित्य कुमार नामक बच्चा पोखरे के किनारे होने की वजह से गहरे पानी में नहीं गया और उसकी जान बच गयी।आदित्य के जरिये जब गांव के लोगों को सूचना मिली तो कई बच्चों के डूबने की अफवाह फैल गयी। घटनास्थल पर आए कुछ लोगों का कहना था कि पैर फिसलने से यह हादसा हुआ और सभी बच्चे पोखरे में जा गिरे। इस बीच जानकारी मिलते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। चीखते-चिल्लाते दौड़े-दौड़े पहुंचे परिजन पोखरे में खोजबीन के क्रम में पहले एक बच्चे आशीष का शव मिला और फिर अन्य तीन बच्चों को भी निकाला गया। सभी की मौत हो चुकी थी। बच्चों के पोखरा में डूबने की खबर जब परिवार वालों को हुई, सभी भागे भागे पहुंचे। और बबुआ-बबुआ कह कर चीखने-चिल्लाने लगे। मृतकों के शवों को देखकर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। इस हादसे के बाद इनके घरों में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। कोट चार बच्चों की मौत की घटना काफी दुःखद है। बारिश के वक्त खासतौर पर अभिभावकों को विशेष सजग रहने की जरूरत है। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। नीली यादव सीओ, गड़खा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




