डोरीगंज में स्कॉर्पियो की ठोकर से बच्ची की मौत, जाम
तीन की लीड, यदि छोटी पड़े तो 10 गिरफ्तारी ली जा सकती है पर फोटो नहीं है डोरीगंज, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य पथ पर पश्चिमी बलुआ गांव के सामने स्कॉर्पियो की ठोकर से नौ वर्षीय बच्ची...

डोरीगंज, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य पथ पर पश्चिमी बलुआ गांव के सामने स्कॉर्पियो की ठोकर से नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी । मृतक की पहचान पश्चिमी बलुआ गांव निवासी गुड्डू राय की नौ वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रुप मे हुई है। घटना दोपहर की है। पश्चिमी बलुआ गांव निवासी गुड्डू राय की नौ वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी अपने दादा उदय राय के साथ धनौरा बाजार जाने के लिए घर से निकली थी तभी गांव के सामने सड़क पार करते समय छपरा की तरफ तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी जिससे नेहा की मौके पर ही मौत हो गयी ।
धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया । घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छपरा पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया । सूचना पर पहुंची डोरीगंज और अवतार नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर लगभग चालीस मिनट बाद जाम खत्म करवाया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




